Suryakumar Yadav scored a 36-run knock for his team against Sunrisers Hyderabad with the help of 5 fours off 29 balls in the last league match of the IPL 2020. In this match he played the second highest inning for his team and on his own he increased the number of runs to 410 in 14 league matches played so far in this league.
मुंबई इंडियंस के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी टीम के लिए आइपीएल 2020 के आखिरी लीग मैच यानी 56वें मुकाबले में 29 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 36 रन की पारी खेली। इस मैच में उन्होंने अपनी टीम के लिए दूसरी सबसे बड़ी इनिंग खेली और इसके दम पर उन्होंने इस लीग के अब तक खेले 14 लीग मुकाबलों में रनों की संख्या को 410 तक पहुंचा दिया।
#SuryakumarYadav #MIvsSRH #IPL2020